सिसोदिया राजस्थान शतरंज संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

राजस्थान शतरंज संघ के आज हुए चुनाव में जोधपुर के जेठू सिंह सिसोदिया अध्यक्ष और बीकानेर के उम्मेद सिंह सचिव निर्वाचित घोषित किये गए;

Update: 2018-11-29 01:07 GMT

बीकानेर। राजस्थान शतरंज संघ के आज हुए चुनाव में जोधपुर के जेठू सिंह सिसोदिया अध्यक्ष और बीकानेर के उम्मेद सिंह सचिव निर्वाचित घोषित किये गए। 

चुनाव अधिकारी अधिवक्ता शैलेष गुप्ता ने बताया कि बीकानेर के नंदलाल हर्ष कोषाध्यक्ष चुने गये जबकि उदयपुर के प्रवीण कोठारी, भीलवाड़ा के कैलाश डाढ, गंगानगर के किशन कुमार कुलहरी और चुरू के बंशीलाल स्वामी उपाध्यक्ष चुने गये। सह सचिव पद पर दिलीप भोजक (नागौर), प्रेम सिंह राठौड़ (हनुमानगढ़) निर्वाचित हुए। इस अवसर पर 

सिसोदिया ने कहा कि राज्य में शतरंज की गतिविधियां शुरू की जायेगी और अगले महीने राज्य स्तरीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। 

सचिव उम्मेद सिंह ने बताया कि युवा और बाल खिलाड़ियों के लिये राज्य, जिला एवं विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताये आयोजित की जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News