दिल्ली के विकास पर सिसोदिया ने की सीतारमण से चर्चा

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राजधानी के आर्थिक विकास के संबंध में चर्चा की;

Update: 2020-02-21 14:07 GMT

नयी दिल्ली । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राजधानी के आर्थिक विकास के संबंध में चर्चा की।

सिसोदिया, जिनके पास वित्त विभाग भी है, 16 फरवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार शुक्रवार को श्रीमती सीतारमण से मुलाकात की। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीत नयी सरकार को विधान सभा में अपना पहला बजट पेश करना है।

दिल्ली के वित्तमंत्री का पद पुनः सम्भालने के बाद आज केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman जी से मुलाक़ात की. उनके साथ दिल्ली के आर्थिक विकास के लिए सहयोग पर सकारात्मक चर्चा हुई. 1/N pic.twitter.com/4DdmoYFqJa

— Manish Sisodia (@msisodia) February 21, 2020

 सिसोदिया ने श्रीमती रमण से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और दोनों के बीच दिल्ली के आर्थिक विकास को लेकर विचार विमर्श हुआ।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का लगातार तीसरी बार कार्यभार संभालने के बाद  केजरीवाल ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पहली बार मुलाकात की थी।

 केजरीवाल ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा  शाह के साथ मुलाकात अच्छी रही। उन्होंने कहा सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई जिसमें “हमने विभिन्न मसलों पर चर्चा की। दोनों इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है और हम साथ मिलकर काम करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने शाहीनबाग के धरने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि शाह के साथ इस मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई।

Full View

 

Tags:    

Similar News