सिपाही को मिला इनाम, इंस्पेक्टर सस्पेंड

क्राइम ब्रांच की वसूली की सूची सामने आने के बाद कप्तान अजय पाल शर्मा काफी सक्रिय हो गए;

Update: 2018-05-20 12:02 GMT

ग्रेटर नोएडा। क्राइम ब्रांच की वसूली की सूची सामने आने के बाद कप्तान अजय पाल शर्मा काफी सक्रिय हो गए हैं। जो भ्रष्ट कर्मियों की तलाश में जुट गए हैं, लेकिन इसके लिए एसएसपी ने कोई नोटिस जारी नहीं किया बल्कि वो खुद जनपद में अंधेरी रात में सादे कपड़ों में सड़क पर उतर आए और अपनी पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लिया। लेकिन इस बीच उस वक्त एसएसपी अजय पाल शर्मा की जान पर बन आई जब उनके ही एक पुलिस कर्मी ने उनपर बंदूक तान दी। 

दरअसल कप्तान अजय पाल शर्मा अपने पुलिस कर्मियों की करतूत के बाद काफी सख्त नजर आ रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस की छवि पर जो दाग लगाए हैं उसे हटाया तो नहीं जा सकता लेकिन सुधार गुंजाइश जरुर है ये बात एसएसपी अच्छी तरह जानते हैं। जिसके लिए अब उन्होंने कमर कस ली। बीती रात जनपद में कप्तान अजय पाल शर्मा बिना किसी को सूचित किए सादे कपड़ों में ऑटो में सवार होकर गश्त पर निकल पड़े। इस दौरान एसएसपी ने ना सिर्फ ये देखा की रात के अंधेंरे का फायदा उठाकर अवैध वसूली तो नहीं हो रही बल्कि पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी की भी परीक्षा ली। गश्त करते हुए एसएसपी अजय पाल शर्मा को को उस वक्त अहसज स्थिति से गुजरना पड़ा, जब अचानक एक कांस्टेबल ने उन पर ही बंदूक तान दी। दरअसल एसएसपी ने ही वायरलेस पर एक संदिग्ध फॉर्चूनर गाड़ी के गुजरने की सूचना प्रसारित करवाई, हलांकि उसी फॉर्चूनर में वह खुद सवार थे। इस दौरान जब उनकी गाड़ी पास के थाने के बैरिकेड से होकर गुजरी तभी कांस्टेबल ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया। लेकिन गाड़ी भागने की कोशिश करने लगी। 

तभी पुलिस जवान हरकत में आकर गाड़ी को सामने से रोक दिया और तुरंत अंदर बैठे एसएसपी अजयपाल शर्मा पर बंदूक तान दी और नीचे उतरने को कहा। लेकिन जब एसएसपी अजय पाल शर्मा नीचे उतरे तो कांस्टेबल हैरान रह गया। सिपाही की मुस्तैदी को देख कर काफी खुश हुए और पांच सौ रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। हालांकि इस अभियान के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि पीसीआर वैन में सवार सब इंस्पेक्टर ने अलर्ट घोषित होने के बावजूद संदिग्ध फॉर्चूनर गाड़ी का पीछा नहीं किया।

Tags:    

Similar News