सिंधु, श्रीकांत सयैद मोदी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

लखनऊ ! भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु ने शुक्रवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।;

Update: 2017-01-27 20:52 GMT

लखनऊ !  भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु ने शुक्रवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं पुरुष एकल में बी.साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, हर्षल दानी और समीर वर्मा ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन वेदेही चौधरी को 21-15, 21-11 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया की फित्रानी फित्रानी से होगा जिन्होंने भारत की ऋतुपर्णा दास को कड़े मुकाबले में 21-17, 13-21, 23-21 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

इंडोनेशिया की ही हना रामादिनी ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की कृष्ण प्रिया को 21-17, 21-15 से हराया।

पुरुष एकल वर्ग में श्रीकांत ने मलेशिया के जुल्फादी जुल्किफ्फली को 21-12, 21-17 से मात दी। सेमीफाइनल में श्रीकांत हमवतन बी.साई प्रणीथ से भिड़ेंगे जिन्होंने सौरव वर्मा को 21-19, 12-21, 21-10 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सौरव के भाई समीर ने डेनमार्क के हेंस क्रिस्टीन को 21-15, 21-13 से पटखनी देते हुए सेमीफाइन का सफर तय किया। सेमीफाइनल में उनका सामना हमवतन हर्षल दानी से होगा जिन्होंने भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी एच.एस. प्रनॉय को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

हर्षल ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी से ऊंची वरीय डेनमार्क के इमिल होलस्ट को 21-9, 21-11 से मात दी।

मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने सिंगापुर की योंग केई टैरी ही और वेई हान तान की जोड़ी को 21-18, 23-21 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इस वर्ग में प्रणव चैरी चोपड़ा और रेड्डडी एन सिक्की की जोड़ी ने भारत की प्रजकता सवांत और उनके मलेशिया के जोड़ीदार योगेंद्र कृष्णनन को 21-16, 21-19 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल की बाधा पार की।

महिला युगल में पोनप्पा और एन. सिक्की की जोड़ी ने मलेशिया के मेई कुआन चोव और ली मेइंग येन की जोड़ी को 21-14, 21-18 से हराते हुए सेमीफानल का सफर तय किया। सेमीफाइनल में यह जोड़ी हमवतन संजना संतोष और आरती सुनिल से भिड़ेगी।

Tags:    

Similar News