'माई ओनली सनशाईन' में दिखेंगे सिमोन पेग्ग

अभिनेता सिमोन पेग्ग ने 'मिशन इंपॉसिबल' फिल्म सीरीज में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी थी और अब वह एक थ्रिलर फिल्म 'माई ओनली सनशाईन' में नजर आएंगे।;

Update: 2019-08-29 13:08 GMT

लॉस एंजेलिस । अभिनेता सिमोन पेग्ग ने 'मिशन इंपॉसिबल' फिल्म सीरीज में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी थी और अब वह एक थ्रिलर फिल्म 'माई ओनली सनशाईन' में नजर आएंगे। हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क पालान्स्की इसका निर्देशन करेंगे।

फिल्म की पूरी कहानी एक पति-पत्नी और उनकी बैंक डकैती पर आधारित है।

जे.टी. पेटी और के. रीड पेटी ने इसे लिखा है।

Full View

Tags:    

Similar News