छत्तीसगढ़ : दर्दनाक सडक़ हादसे में बस पलटने से तीन की मौत, 29 घायल दस की हालत गंभीर
सिमगा ! रायपुर मार्ग में आज सुबह लगभग 11 बजे एक दर्दनाक सडक़ हादसे में बस पलटने से जहां तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही 29 लोग घायल हुए;
सिमगा ! रायपुर मार्ग में आज सुबह लगभग 11 बजे एक दर्दनाक सडक़ हादसे में बस पलटने से जहां तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही 29 लोग घायल हुए जिसमें 10 लोगो की हालत काफी नाजुक बतायी गई है सभी घायलों को सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार नयापारा राजिम निवासी हाजी मोहम्मद गुलाम अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ अपनी भांजी फिरदौश कौशर निवासी आदर्श नगर कवर्धा की शादी शामिल होने नयापारा राजिम से रजा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 06 जे 2244 से आज कवर्धा जा रहे थें की सुबह लगभग 11 बजे सिमगा से 6 किमी पहले गड़रिया नाले के ऊपर बस अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा अचानक हुए इस हादसे से बस में सवार लोगो में कोहराम मच गया एवं रोने बिलखने व कराहने की आवाज आने लगी घटना की जानकारी सिमगा पुलिस को लगने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा 108 एम्बुलेंस एवं अन्य वाहनों से घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा लाया गया बस पलटने की खबर सिमगा में आग की तरह फैल गई सिमगा के नागरिकों ने एक बार फिर मिसाल पेश करते हुए घायलों को लाने ले जाने एवं उचित देख रेख व उनकी सहुलियतों की व्यवस्था कर मानवता का परिचय दिए घायलों के ईलाज के लिए हास्पिटल के डॉ. से लेकर पुरा स्टॉफ ही नही निजी अस्पताल के डॉ. भी घायलों के उपचार मे लगे रहे बी.एम.ओ. डॉ. पी.एल. चंदन ने बताया कि 29 घायलों में 10 लोगो की स्थिति काफी गंभीर है पुलिस ने बताया कि उक्त दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक महिला बरकद बेगम एवं बस के परिचालक शामिल है परिचालक बस में बुरी तरह से दब गया था वही एक अन्य घायल हज्जन, रसीदा खोखर, का इलाज के दौरान मौत हो गई। वही 29 घायलों में मुस्ताक उम्र 45 वर्ष, मोहम्मद 11 वर्ष रूखसाना 50 वर्ष, निजाम 75 वर्ष यासमिन 22 वर्ष मो. सिद्धकी 60 वर्ष निसरत 22 वर्ष, आवेदा सोलंकी 39 वर्ष मोहम्मद निसार 11 वर्ष रेहान सोलकी 14 वर्ष, नजमा 35 वर्ष, नुरजहां 35 वर्ष, महेष बीन 8 वर्ष मोहम्मद युनुस चांगल 55 वर्ष अब्दुल रजा 70 वर्ष, नूर मोहम्मद 72 वर्ष, अकरम 40 वर्ष रियान 9 वर्ष षाहिद कौषल 60 वर्ष मोहम्मद समशुद्दीन 57 वर्ष, मोहम्मद असलम 40 वर्ष, अब्दुल सामत49 वर्ष मदिना 45 वर्ष रहमद कौशर 40 वर्ष, खलील डीगन 70 वर्ष मोहमम्द हजुन 35 वर्ष, अब्दूल रिजवी 65 वर्ष सहाना 17 एवं शानु शामिल है को मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया दुर्घटना के पश्चात् बस चालक बस छोडक़र फरार हो गया पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है वही दुर्घटना में मारे गए तीनों शवों का पोस्ट मार्डम पश्चात् लाश परिजनों को सौप दिया गया है । घटना की जानकारी लेने थाना प्रभारी सिमगा रमेश मरकाम, एस.डी.एम. मनोज केसरिया, आदि प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी अस्पताल पहुंचे उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है ।
तिल्दा नेवरा निवासी हाजी मुस्ताक अहमद बाठिया ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए दोनों ही मृतका में से हज्जन रसीदा खोखर नयापारा राजिम निवासी मोहम्मद हाजी गुलाम की बेगम थी वही बरकद बेगम उनकी आपा (बहन) थी। अस्पताल में हज्जन रसीदा खोखर की मौत पर उनके परिजन बिलख-बिलख कर रोते रहे अचानक हुए उसकी मौत से बेटे के ऊपर मानो पहाड़ टूट पड़ा सदमा बर्दास्त नही करने के कारण उसके बेटे की तबियत बिगड़ गई थी जिसके उपचार में डॉ. लगे थे जिसे देखकर उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गई।
ठ्ठ वैवाहिक कार्यक्रम में राजिम से जा रहे थे कवर्धा