सिमगा : सुहेला स्कूल में मनाया गया हरेली उत्सव

सुहेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने  शनिवार को हरेली तिहार का आयोजन हायर सेकेण्डरी स्कूल सुहेला में आयोजित किया;

Update: 2019-08-04 15:16 GMT

सिमगा।  सुहेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने  शनिवार को हरेली तिहार का आयोजन हायर सेकेण्डरी स्कूल सुहेला में आयोजित किया गया । जिसमे स्थानीय महिला , स्कूली बच्चों और गणमान्य लोगो की सहभागिता से मनाया गया ।

जिसमे बालक बालिका कबड्डी खो,  नारियल फेक,  महिला कुर्सी दौड़ ,  गोटा खेल  का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन में आर के शर्मा ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष सुहेला, सीमा वर्मा सदस्य जिला पंचायत बलौदाबाजार व स्कूल स्टाफ उपस्थित थे ।

Full View

Tags:    

Similar News