सिल्क एक्सपो-सिल्क कुम्भ का 30 नवम्बर को होगा आयोजन
पर्यटन भवन में रेशम उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी 30 नवम्बर को सिल्क एक्सपो-सिल्क कुम्भ का अपराह्न साढे बारह बजे शुभारम्भ करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-28 18:55 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 नवम्बर से पांच दिवसीय सिल्क एकसपो-सिल्क कुंभ- 2018-19 का आयोजन किया जाएगा।
रेशम विभाग द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय ‘‘सिल्क एक्सपो-सिल्क कुम्भ का गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में रेशम उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी 30 नवम्बर को अपराह्न साढे बारह बजे शुभारम्भ करेंगे।
विभाग के अपर मुख्य सचिव रमा रमण ने बताया कि चार दिसम्बर तक चलने वाले इस सिल्क एक्सपो -सिल्क कुम्भ में रेशम उत्पादन प्रक्रिया के सजीव प्रदर्शन के साथ ही उत्कृष्ट रेशमी वस्त्रों का विक्रय भी किया जाएगा।