अवैध खनन को लेकर सिद्धू कमेटी की रिपोर्ट की जाए सार्वजनिक : आप
आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने अवैध खनन को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए;
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने अवैध खनन को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए आज आरोप लगाया कि खनन माफिया को बचाने के लिए इसे दबाने की कोशिश की जा रही है।
पार्टी प्रदेश महासचिव एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सरकार को उक्त रिपोर्ट तुरंत सार्वजनिक करनी चाहिए।
चड्ढा ने कहा कि सूबे में पिछले 15 सालों से ज्यादा समय से माइनिंग गुंडा टैक्स माफिया ने जहां एक तरफ व्यापारियों और आम लोगों का आर्थिक शोषण किया है वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के बाद इस मामले पर जांच के लिए कैबिनेट सब-कमेटी बना कर दूध का दूध पानी का पानी करने का दावा किया था परंतु यह कमेटी भी प्रदेशवासियों की आंखों में धूल झोंकने के बराबर साबित हुई क्योंकि न तो अब तक इस कमेटी के सुझावों के आधार पर कोई नई नीति बनाई गई है और न ही किसी माफिया को सजा दी गई है।
आप नेता ने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि क्या इस कमेटी को किसी भी आरोपी माफिया का नाम नहीं मिला या सरकार ऐसे नामों को सार्वजनिक कर कार्यवाही नहीं करना चाहती। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पड़ताल के बाद दिए गए सुझावों को क्यों लागू नहीं किया जा सकता।
चड्ढा ने कहा कि प्रदेश की जनता काे हक है कि उसे इस गंभीर मसले के बारे में पूरी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने माइनिंग माफिया को बढ़ावा देने वाली अपनी नीति बदल कर तुरंत जनहितकारी नीति की तरफ कदम न उठाए तो मुख्य विरोधी पक्ष होने के नाते उनकी पार्टी संघर्ष करने पर मजबूर हो जाएगी।