धनशोधन मामले में सिद्धि विनायक लॉजिस्टिक्स की 1609 करोड़ की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बताया कि उसने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के सिलसिले में सिद्धि विनायक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (एसवीएलएल) की 1,609 करोड़ रुपये की चल संपत्ति जब्त की है;

Update: 2019-06-19 01:45 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बताया कि उसने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के सिलसिले में सिद्धि विनायक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (एसवीएलएल) की 1,609 करोड़ रुपये की चल संपत्ति जब्त की है। ईडी ने एक बयान में कहा कि एजेंसी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में 1,590 करोड़ रुपये के अपराध के समान संपत्ति जब्त की है। 

ईडी की यह कार्रवाई तब हुई जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बैंक को चपत लगाने की आपराधिक साजिश के मामले में रूपचंद वैद के साथ-साथ एसवीएलएल के अन्य निदेशकों के खिलाफल जांच कर रही है। 

जांच के दौरान पता चला कि एसवीएलएल द्वारा कर्मचारियों और ड्राइवरों के नाम पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर कर्ज प्राप्त किए गए जबकि उनको अंधेरे में रखा गया। 

Full View

Tags:    

Similar News