सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिला था रेस 3 में काम करने का प्रस्ताव
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि बॉबी देओल के पहले उन्हें रेस 3 में काम करने का प्रस्ताव मिला था।;
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि बॉबी देओल के पहले उन्हें रेस 3 में काम
करने का प्रस्ताव मिला था।
सलमान खान की रेस 3 में बॉबी देओल ने भी अहम भूमिका निभायी थी। बॉबी देओल फिल्म के लिए पहली च्वॉइस नहीं थे। रेस 3 पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा को ऑफर हुई थी, लेकिन डेट ईश्यू की वजह से सिद्धार्थ फिल्म साइन नहीं कर पाए।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि फिल्म निर्माता और उनके बीच कोई भी क्रिएटिव ईश्यू नहीं थे। उस वक्त उनके पास और भी कई प्रोजेक्ट्स थे तो वह यह फिल्म साइन नहीं कर पाये। उनके पास टाइम लिमिटेशन थी। वे लोग फिल्म तुरंत शूट करना चाहते थे और वह यह नहीं कर सकते थे। इसी वजह से वह यह फिल्म नहीं कर पाये। वह जानते हैं कि रमेश तौरानी और सलमान खान के साथ काम करना काफी अच्छा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में उनके साथ काम करूंगा।