सिद्धारमैया ने पीएम पर किया पलटवार, कहा- क्या दो सीट से लड़ना आपका डर था
कर्नाटक के मैसुर में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर सीएम सिद्धारमैया पर जमकर वार किया। ;
कर्नाटक। कर्नाटक के मैसुर में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर सीएम सिद्धारमैया पर जमकर वार किया। उन्होंने सिद्धारमैया के दो सीट से चुनाव लड़ने को लेकर तंज कसा, लेकिन शायद पीएम भूल गए कि वो खुद दो सीटों से मैदान में उतरे थे। इसी बात को याद दिलाते हुए सिद्धारमैया ने भी पीएम मोदी पर जमकर पलटवार किया।
2014 के लोकसभा चुनाव मे गुजरात के साथ उत्तर प्रदेश को साधने के लिए पीएम मोदी वाराणसी और वडोदरा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन जब कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया ने दो जगह से नामांकन दाखिल किया, तो उन्हें ऐतराज क्यों हुआ और वह बार-बार क्यों सिद्धारमैया को कोसने में लगे हुए हैं।
आज भी रैली में उन्होंने सीएम के चामुंडेश्वरी और बादामी सीट से चुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस के नेता को हार का डर सता रहा है, इसीलिए वो दो जगह से किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन उनकी किस्मत इस बार कहीं भी साथ नहीं देगी।
पीएम के इस वार पर सीएम सिद्धारमैया ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या दो सीट से लड़ना आपका डर था? आप क्यों वाराणसी और वडोदरा से मैदान में उतरे थे। आपने भी शायद डर की वजह से ही ये कदम उठाया था, लेकिन मैं डरा नहीं हूं मुझे जनता पर पूरा भरोसा है, वो आप जैसे धोखेबाजी की बातों में नहीं आएगी।पीएम मोदी ने आज सोचा था कि वो राहुल के साथ-साथ सीएम को भी अपने लपेटे में लेंगे, लेकिन ये दांव तो उनपर ही भारी पड़ गया।