श्रेयन और  अंजलि सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के विजेता बने

पश्चिम बंगाल के रहने वाले श्रेयन भट्टाचार्य और महाराष्ट्र की अंजलि गायकवाड़ बच्चों के गायन रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' के सह-विजेता घोषित हुए हैं।;

Update: 2017-10-30 18:28 GMT

जयपुर। पश्चिम बंगाल के रहने वाले श्रेयन भट्टाचार्य और महाराष्ट्र की अंजलि गायकवाड़ बच्चों के गायन रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' के सह-विजेता घोषित हुए हैं। एक बयान में कहा गया कि पहली बार रियलिटी शो के दो विजेता घोषित हुए हैं। 

'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' को गायिका नेहा कक्कड़, गायक हिमेश रेशमिया और जावेद अली ने 30 सदस्यीय जूरी सदस्यों के साथ जज किया और आदित्य नारायण ने शो की मेजबानी की।

जी टीवी के डिप्टी बिजनेस हेड दीपक राजध्यक्ष ने कहा, "शो के दौरान प्रतिभागियों को कई कठिन चुनौतियों से गुजरना पड़ा, जिससे उनकी गायन योग्यता में निखार आया और आखिर में सभी काफी कुछ सीखकर बाहर आए। ये बच्चे देश का भविष्य हैं।" 

एक मेंटर के रूप में अपने अनुभव के बारे में गायक जावेद अली ने कहा कि शो में उन्हें 'बच्चों से बहुत कुछ सीखने को मिला।'उन्होंने कहा कि यह देखना अद्भुत रहा कि उनमें कितना धैर्य है और वह किस तरह फीडबैक को स्वीकार करते हैं। 

Tags:    

Similar News