राहुल गांधी की तुलना पर संजय निरुपम का पलटवार, कहा रावण से करना होगा तार्किक

कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से किए जाने पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है;

Update: 2026-01-02 03:47 GMT

नाना पटोले के बयान पर शिवसेना नेता निरुपम का हमला, राम नहीं रावण से करें तुलना

  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर संजय निरुपम ने जताया आक्रोश
  • उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) पर निरुपम का आरोप, मुस्लिम वोट बैंक के लिए बदली विचारधारा

मुंबई। कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से किए जाने पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बयान को बेहद बेतुका और हास्यास्पद करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों के विरोध का रहा है।

संजय निरुपम ने कहा कि अगर चाल-चलन और आचरण को देखते हुए राहुल गांधी की तुलना किसी से करनी ही है तो भगवान श्रीराम के बजाय रावण से करिए, तो यह थोड़ा तार्किक लगेगा।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का मुद्दा उठाते हुए संजय निरुपम ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में वहां हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसक घटनाएं सामने आई हैं, जिससे भारत में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस वजह से लोगों में भारी गुस्सा और नाराजगी है। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश से जुड़े किसी भी व्यक्ति या गतिविधि को लेकर यह आक्रोश सामने आ सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि किसी भारतीय हस्ती की गतिविधियों में बांग्लादेशी कनेक्शन दिखता है, तो मौजूदा माहौल में यह विवाद का कारण बन सकता है।

इसके साथ ही संजय निरुपम ने ठाकरे गुट की शिवसेना (यूबीटी) पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस शिवसेना की स्थापना हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने की थी, वह हमेशा हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान की विचारधारा के साथ खड़ी रही। अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) मुस्लिम वोट बैंक के लिए अपनी मूल विचारधारा से भटक गई है।

निरुपम ने आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) हिंदी या मराठी छोड़कर उर्दू में पर्चे और प्रचार सामग्री छापकर वोट मांग रही है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी की यह रणनीति जनता के सामने उसकी असलियत उजागर कर रही है और लोग इसे समझ चुके हैं।

Tags:    

Similar News