बम की अफवाह पर रोकी गई श्रमजीवी एक्सप्रेस

बनारस के शिवपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब नई दिल्ली से राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली;

Update: 2018-07-25 01:22 GMT

वाराणसी। बनारस के शिवपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब नई दिल्ली से राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। ट्रेन को स्टेशन पर रोक लिया गया। 

सीओ जीआरपी विमल कुमार ने बताया कि मगंलवार तड़के किसी ने उत्तर रेलवे एडीआरएम के मोबाइल पर फोन पर बताया कि ट्रेन श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392) में बम रखा हुआ है, लोगों को बचा लें। इसी वजह से ट्रेन को शिवपुर रेलवे स्टेशन पर रोक कर तलाशी ली गई थी। कुछ नहीं मिलने पर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

जिस नंबर से बम की सूचना दी गई थी, जीआरपी उसकी भी जांच कर रही है।

वाराणसी के एडीआरएम रविप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि मंडल कार्यालय से मिले निर्देश के बाद जांच टीम को जानकारी देकर जांच कराई गई। जिस नंबर से कॉल आया था, वह नंबर अब स्विचऑफ हो गया है। फिलहाल पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ अपने स्तर से कॉल को ट्रैक करने में लगी हैं। फोन करने वाले की तलाश की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News