'बैगिट' की ब्रांड एंबेसडर बनीं श्रद्धा कपूर

 अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को बैग एवं एक्सेसरी ब्रांड बैगिट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है;

Update: 2018-05-16 14:44 GMT

मुंबई।  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को बैग एवं एक्सेसरी ब्रांड बैगिट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ब्रांड एंबेसडर के तौर पर श्रद्धा 2018 से 2019 तक इस ब्रांड से जुड़ी रहेंगी। 

अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, "मेरा बैग मेरे लिए एक बेहद जरूरी एक्सेसरी है, मैं इसके बिना कही नहीं जाती। बैगिट ने रंगीन, मजबूत, बेहतरीन डिजाइन वाले बैग्स की दुनिया के दरवाजे खोले हैं। मुझे यह बेहद पसंद हैं।" 

इस साझेदारी पर बैगिट की प्रबंध निदेशक व चीफ डिजाइन क्यूरेटर नीना लेखी ने कहा कि इस ब्रांड के लिए श्रद्धा बिल्कुल उपयुक्त चेहरा हैं। 

Tags:    

Similar News