जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने की दुकानें बंद

कपड़े पर लगने वाले जीएसटी के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर जिला पलवल के कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकानें पूर्णता बंद रखी..........;

Update: 2017-06-16 11:17 GMT

पलवल। कपड़े पर लगने वाले जीएसटी के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर जिला पलवल के कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकानें पूर्णता बंद रखी। कपड़ा व्यापार संघ पलवल जिले के प्रधान टेक चंद गोयल ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक कपड़ों पर कभी कोई टैक्स नहीं लगा तो अब टैक्स क्यों। कपड़ा व्यापारियों की परेशानियों को समझते हुए केंद्र सरकार को यह टैक्स वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कपड़ा व्यापारी एकजुट हो इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार बैठे हैं। वीरवार संपूर्ण बंद के लिए सभी जिले के कपड़ा व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने एकजुट रहने को कहा।

उन्होंने कहा कपड़ा व्यापारियों  को एकजुट रखने के लिए महेंद्र कथूरिया, सुशील सरदाना, राकेश गोयल, देवेंद्रगांधी, नरेंद्र अरोड़ा,सोनू जैन,दीपक शर्मा, रमेश चंद गर्ग,अनिल गोयल,प्रकाश चंद, खेमचंद गुप्ता व धर्म प्रकाश सहित सभी साथियों का प्रयास सराहनीय है।

Tags:    

Similar News