कर्णी सिंह रेंज में आपस में भिड़े निशानेबाज
यहां के तुगलकाबाद में स्थित कर्णी सिंह रेंज में दो निशानेबाज आपस में भिड़ गए;
नई दिल्ली। यहां के तुगलकाबाद में स्थित कर्णी सिंह रेंज में दो निशानेबाज आपस में भिड़ गए। जब बाकी के निशानेबाज अभ्यास करने वाली जगह अभ्यास कर रहे थे, तब पास ही में यह दो निशानेबाज एक दूसरे से हाथापाई पर उतर आए।
दिल्ली के निशानेबाज शिमोन शरिफ ने रविवार को 40 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें यह दोनों निशानेबाज एक दूसरे से लड़ाई करते हुए देखे जा सकते हैं, और वहां मौजूदा बाकी के लोग बीच-बचाव की कोशिश कर रहे हैं। यह दोनों निशानेबाज कौन हैं इस बात का अभी पता नहीं लगा है।
शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा, "कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में कुछ भी ठीक नहीं है।"
इस वीडियो में उन्होंने खेल मंत्री किरण रिजिजू, भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष नरिंदर सिंह और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के टैग किया है।
ऐसी खबरें हैं कि एनआरएआई ने इस मामले में संज्ञान लिया है और जांच बैठा दी है।