मप्र : शिवसेना ने सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
शिवसेना द्वारा हिंदू महासभा से गठबंधन किया गया है;
सागर। शिवसेना द्वारा मध्यप्रदेश के सागर संभाग में आज सात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी।
शिवसेना के उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने यहां पत्रकारों से चर्चा में बताया कि सागर से हरवंश गिरी गोस्वामी, सुरखी से मुकेश शिकारी, देवरी से राजाराम पटेल, दमोह से मुन्ना रैकवार, पन्ना पवई से कुलदीप तिवारी, छतरपुर महाराजपुर से उमाशंकर कुशवाहा, बिजावर से लक्षमण प्रसाद मिश्र को उम्मीदवार घोषित किया है।
सागर के उम्मीदवार गोस्वामी जिला शिक्षा विभाग से वीआरएस लेकर शिवसेना के बैनर तले चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
तिवारी ने प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी के पिछले पंद्रह वर्ष को कुशासन बताते हुए कहा कि भय, भूख और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात करने वाले दल द्वारा जनता के साथ धोखा किया है।
बुंदेलखंड में विकास के नये आयाम स्थापित नहीं किए गए, जिससे बेरोजगार पलायन कर गए। कानून व्यवस्था चौपट है।
उन्होंने बताया कि शिवसेना के सुप्रीमों उद्वव ठाकरे, पुत्र आदित्य राव ठाकरे की सभा भी सागर में होगीं।