भाजपा के मीडिया सेंटर का शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर का आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन किया;
भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर का आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन किया।
भोपाल में @BJP4MP के मीडिया सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम। https://t.co/uWMXNhIdta
मुख्यमंत्री चौहान ने यहां एक होटल में बनाए गए इस मीडिया सेंटर का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका सरकार की बात जनता तक पहुंचाने में अहम है, सरकार और जनता के बीच सार्थक संवाद मीडिया के माध्यम से ही होता है।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि चुनाव के समय मीडियाकर्मियों को कोई परेशानी नहीं हो, पार्टी और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय रहे, इसलिए नया मीडिया सेंटर खोला गया है।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और पार्टी उपाध्यक्ष प्रभात झा भी मौजूद थे।