शिवराज ने किया कमलनाथ के दावे पर पलटवार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस की जीत संबंधी दावे पर आज पलटवार किया है;

Update: 2020-05-29 01:18 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस की जीत संबंधी दावे पर आज पलटवार किया है।

श्री चौहान ने यहां मीडिया के सवाल के जवाब में कहा 'दिल को बहलाने को गालिब खयाल अच्छा है।' श्री कमलनाथ ने कल छिंदवाड़ा में मीडिया के समक्ष कहा था कि कांग्रेस 24 विधानसभा उपचुनावों में से 20 से 22 सीटों पर जीत दर्ज कराएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अभी यह इंटरवल है और पिक्चर अभी बाकी है।

श्री चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रदेश को तबाह करने वाले, बर्बाद करने वाले, भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने वाले, जनता को धोखा देने वाले, सारी योजनाएं बंद करने वाले इस तरह के दावे करें, तो हंसी के अलावा और क्या आए।

एक अन्य सवाल के जवाब में श्री चौहान ने कहा कि प्रशासन की सजगता और सतर्कता के कारण राज्य में टिड्डी दल ज्यादा नुकसान नहीं कर पाया है। टिड्डी दल को भगाने और मारने के लिए सभी उपाय किए गए और इसी वजह से वे ज्यादा नुकसान नहीं कर पाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के बीच प्रवासी श्रमिक काफी संख्या में यहां आए हैं। सरकार उनका सर्वे करा रही है, ताकि उनके कौशल के बारे में जानकारी मिल सके और उन्हें उसके अनुरूप रोजगार मुहैया कराया जा सके।

Full View

Tags:    

Similar News