मंदसौर पहुंचे शिवराज, किसानों के परिजन से मुलाकात करेंगे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पिछले सप्ताह हुए गोलीकांड में मारे गए प्रदर्शनकारी किसानों के परिजन से मुलाकात के लिए मंदसौर जिला पहुंच गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-14 12:43 GMT
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पिछले सप्ताह हुए गोलीकांड में मारे गए प्रदर्शनकारी किसानों के परिजन से मुलाकात के लिए मंदसौर जिला पहुंच गए। मुख्यमंत्री भोपाल से रवाना होकर मंदसौर स्थित हवाईपट्टी पर उतरे।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अपने मंदसौर दौरे के दौरान जिले के बड़वन, लोध, तकरावद, सुवासरा, पिपल्यामंडी, बरखेड़ापंत, बुढा, चिल्लौद पिपल्या और नीमच जिले के जीरन जाएंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी मंदसौर में ही करेंगे। इसके पहले कल रात मंदसौर में जिले भर से धारा 144 हटा दी गई। अपर कलेक्टर अर्जुन सिंह डाबर से बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।