पीएम मोदी के कार्यों की वजह से भाजपा दोनों राज्यों में जीतेगी चुनाव: शिवराज
शिवराज ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत होने का दावा करते हुए कहा कि इन दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की वजह से पार्टी को एकतरफा समर्थन मिलेगा;
विदिशा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत होने का दावा करते हुए कहा कि इन दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की वजह से पार्टी को एकतरफा समर्थन मिलेगा।
चौहान ने कल शाम यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि मोदी वैश्विक नेता के तौर पर स्थापित हुए हैं और उनके कामों को जनता पसंद कर रही है। इसके अलावा भाजपा की नीतियों को भी लोग समर्थन दे रहे हैं और इन वजहों से पार्टी की जीत उन्हें सुनिश्चित लगती है।
चौहान ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि वे बेहतर कार्य करेंगे। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष की अपनी भूमिका और कार्य रहता है और यह कार्य जिम्मेदारी से करना चाहिए।
विदिशा में संचालित एक इंजीनियरिंग कालेज एसएटीआई के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सांसद भानुप्रताप शर्मा के बीच चल रहे घमासान को लेकर पूछे गए सवाल पर चौहान ने कहा कि यह दुखद घटनाक्रम है और इस पर नजर रखी जा रही है।
वरिष्ठ कांग्रेस सांसद कमलनाथ की ओर छिंदवाडा में दो दिन पहले एक सुरक्षा कर्मचारी द्वारा संदिग्ध ताैर पर बंदूक तानने संबंधी घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश राज्य के पुलिस महानिदेशक को दिए गए हैं।