तीन तलाक मामले पर शिवराज का केंद्र से अनुरोध जल्द बनाए कानून
मुस्लिम समाज में दिए जाने वाले तीन तलाक को उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ के बहुमत के आधार पर असंवैधानिक घाेषित किए जाने के फैसले का स्वागत किया;
भोपाल। मुस्लिम समाज में दिए जाने वाले तीन तलाक को उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ के बहुमत के आधार पर असंवैधानिक घाेषित किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने केंद्र सरकार से इस पर जल्द कानून बनाने का अनुरोध किया है।
फैसला आने के कुछ ही मिनटों बाद चौहान ने अपने ट्वीट में कहा - हम सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल तलाक़ पर दिये गए आदेश का स्वागत करते हैं। केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि यह कानून जल्द से जल्द पारित किया जाये। - उन्होंने लिखा है - ट्रिपल तलाक़ जैसी प्रथाएँ हमारी बहनों, बेटियों के लिए मानसिक व सामाजिक प्रताड़ना के समान हैं एवं आधुनिक भारतीय समाज के विकास में भी बाधक हैं। - उच्चतम न्यायालय ने बहुमत से दिए अपने फैसले में “इंस्टेंट ट्रिपल तलाक” को असंवैधानिक घोषित किया है।