शिवराज ने शराब के मामले में फिर घेरा सरकार को

भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लगातार दूसरे दिन शराब के मामले में राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर नजर आए।;

Update: 2020-01-11 11:59 GMT

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लगातार दूसरे दिन शराब के मामले में राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर नजर आए।

श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा 'वो गांव गांव अब जाएंगे, शराब उपदुकान खुलवाएंगे।

वो हर शहर के गली मोहल्ले जाएंगे, शराब उपदुकान बनवाएंगे।

पीने का पानी पहुंचे न पहुंचे घरों में, वो हर घर बोतल जरुर पहुंचाएंगे। मध्यप्रदेश हमारा स्वर्णिम बने न बने, वो उसे मदिराप्रदेश बनाएंगे।

वो गाँव-गाँव अब जाएँगे
शराब उपदुकान खुलवाएँगे।

वो हर शहर के गली-मोहल्ले जाएँगे
शराब उपदुकान बनवाएँगे।

पीने का पानी पहुँचे न पहुँचे घरों में
वो हर घर बौतल ज़रूर पहुँचाएँगे।

मध्यप्रदेश हमारा स्वर्णिम बने न बने,
वो उसे मदिराप्रदेश बनाएँगे।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 11, 2020

इसके पहले राज्य सरकार की ओर से शराब उपदुकानें खोलने के निर्णय पर श्री चौहान ने कल मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर इस निर्णय को वापस लेने की मांग की थी। इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र के जरिए ही जवाब दिया और कहा कि जब राज्य में पंद्रह वर्षों तक भाजपा की सरकार थी, उस समय शराब दुकानों की संख्या बढ़ने के बारे में आम लोगों को नहीं बताया गया।

श्री कमलनाथ ने तथ्यों के जरिए बताया कि पंद्रह वर्षों के दौरान राज्य में शराब दुकानों की संख्या बढ़ी। जबकि मौजूदा सरकार शराब दुकानों की संख्या नहीं बढ़ा रही है। सरकार का दावा है कि नयी नीति से आबकारी संबंधी अपराधों पर नकेल भी लगेगी। श्री कमलनाथ ने उत्तरप्रदेश का हवाला देते हुए पत्र में कहा कि वहां भी शराब की दुकानों की संख्या बढ़ी है, तो क्या महिलाओं की सुरक्षा दाव पर लगी है।

राज्य की शराब संबंधी नयी नीति को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं में आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News