शिवपुरी: रेलवे स्टेशन पर बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जप्त
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रेलवे पुलिस बल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जप्त किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-12 13:42 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रेलवे पुलिस बल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जप्त किया है। नरेलवे सूत्रों ने आज बताया कि शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पर पंजाब के तरनतारन अमृतसर निवासी बलवीर सिंह नामक व्यक्ति को कल देर रात संदेह के आधार पर तलाशी ली गई।
उसके पास से बोरे में रखी 32 धारदार तलवारे, दो बटननुमा 2 चाकू और गुप्ती बरामद की गई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन हथियारों को यहां बेचने के लिए आया था।