शिवप्रताप शुक्ला ने ली राज्यमंत्री पद की शपद

छात्र जीवन से राजनीति की शुरूआत करने वाले शिव प्रताप शुक्ला न केवल चार बार विधायक चुने गए;

Update: 2017-09-03 13:29 GMT

नयी दिल्ली । छात्र जीवन से राजनीति की शुरूआत करने वाले शिव प्रताप शुक्ला न केवल चार बार विधायक चुने गए हैं बल्कि उन्हें उत्तर प्रदेश में कई विभागों के मंत्री होने का भी अनुभव है। मध्यवर्गीय परिवार के श्री शुक्ला गोरखपुर के निकट रुद्रपुर गांव के रहने वाले हैं तथा उनकी प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर में ही हुई है।

वह विधि के विद्यार्थी रहे हैं और आपातकाल के दौरान 19 माह तक जेल में भी रहे थे। उन्हाेंने 1970 में छात्र राजनीति की शुरूआत की थी। श्री शुक्ला वर्ष 1989, 1991, 1993 और 1996 में विधायक चुने गए थे।

वह राज्य में आठ साल तक मंत्री रहे और उन्हें ग्रामीण विकास, शिक्षा और जेल सुधार के लिए जाना जाता है। वह फिलहाल राज्यसभा में उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा ग्रामीण विकास से संबंधित संसद की स्थायी समिति के सदस्य हैं

 

Tags:    

Similar News