शिवपाल चाहें बसपा में शामिल होने का तो पार्टी विचार कर सकती हैं: मायावती
बसपा अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी को बसपा में शामिल करने के बाद आज कहा कि अगर शिवपाल सिंह यादव चाहें तो उन्हें भी पार्टी में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-21 13:47 GMT
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी को बसपा में शामिल करने के बाद आज कहा कि अगर शिवपाल सिंह यादव चाहें तो उन्हें भी पार्टी में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।
मायावती ने आज यहां पत्रकारों से कहा, “शिवपाल पहले गुजारिश तो करें। अगर वह चाहेंगे तो उन्हें भी बसपा में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।” अम्बिका चौधरी सपा में शिवपाल के निकटस्थ माने जाते थे। उनके बसपा में शामिल होने के बाद सुश्री मायावती से पूछा गया था कि क्या शिवपाल भी बसपा में आ सकते हैं।