शिवपाल और अपर्णा के लिए प्रचार करेंगे मुलायम

लखनऊ ! समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के प्रचार के लिए तैयार हो गए हैं। पहले उन्होंने कहा था कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन के लिए वह प्रचार नहीं करेंगे।;

Update: 2017-02-09 21:14 GMT

लखनऊ !   समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के प्रचार के लिए तैयार हो गए हैं। पहले उन्होंने कहा था कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन के लिए वह प्रचार नहीं करेंगे। अब यह तय हो गया है कि मुलायम अपने भाई शिवपाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

मुलायम 11 फरवरी को जसवंतनगर के ताखा में चुनावी जनसभा करेंगे। इसके बाद 13 फरवरी को जसवंतनगर में चुनावी जनसभा करेंगे। जसवंतनगर से शिवपाल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। वह 14 फरवरी को लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार व अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे।

राष्ट्रीय लोकदल ने उप्र विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में मुलायम सिंह यादव को भी शामिल किया था, लेकिन मुलायम इस पार्टी के प्रचार के लिए तैयार नहीं हुए।

Tags:    

Similar News