शिवपाल ने जसवंत नगर से पर्चा भरा

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) की अंदरूनी कलह के बीच सपा के दिग्गज नेता शिवपाल यादव ने मंगलवार को इटावा की जसवंत नगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।;

Update: 2017-01-31 15:27 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) की अंदरूनी कलह के बीच सपा के दिग्गज नेता शिवपाल यादव ने मंगलवार को इटावा की जसवंत नगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान उनके साथ काफी भीड़ मौजूद थी। इटावा की जसवंतनगर विधानसभा से मंगलवार को सपा नेता शिवपाल सिंह यादव नामांकन कराने पहुंचे। नामांकन से पहले शिवपाल ने यहां जनसभा को भी संबोधित किया। 

उन्होंने मुलायम सिंह के बयान पर हामी भरते हुए कहा कि वह सिर्फ सपा का प्रचार करेंगे और 19 फरवरी तक इटावा में ही रहेंगे। शिवपाल यादव ने कहा कि जनता एक बार फिर भारी बहुमत से सपा को जिताने का काम करेगी। नोटबंदी से परेशान जनता चुनाव में केंद्र सरकार को जवाब जरूर देगी।  नामांकन के दौरान शिवपाल के साथ उनके बहनोई अजंट सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप यादव भी माजूद थे।

Tags:    

Similar News