प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए शिवराज को जिताए: हेमा मालिनी
हेमामालिनी ने फिल्म शोले के लोक प्रिय डायलाग चल मेरी धन्नों का संवाद बाेला;
सीहोर । भारती जनता पार्टी की स्टार प्रचारक व प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारी मतों से जीतने की अपील की है।
हेमामालिनी आज यहां चौहान के पक्ष में नसरुल्लागंज में आयोजित चुनावी सभा में प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए चौहान को भारी मतों से जीताने के लिए अपील की। एक बार उन्होंने फिल्म शोले के लोक प्रिय डायलाग चल मेरी धन्नों का संवाद बाेला। इस चुनावी सभा में भारी संख्या में लोग हेमामालिनी के देखने के उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री चौहान के पुत्र कार्तिकेय, उनकी पत्नी साधाना सिंह चौहान के अलावा प्रदेश मंत्री रधुनाथ भाटी, रविमालवीय, लखनयादव, मारूति शिशिर, चन्द्र कांत खण्डेलवाल, अनिता लखेरा के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।