सावन के पहले सोमवार को शिवलयों में उमड़े शिवभक्त
सावन के पहले सोमवार को शहर के मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ रही
इस वर्ष सावन में पांच सोमवार का बन रहा है विशेष संयोग
ग्रेटर नोएडा, (देशबन्धु)। सावन के पहले सोमवार को शहर के मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ रही, भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सुबह से ही लोग अभिषेक करने लगे। सालों बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब 2017 में सावन माह सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म होगा। वहीं आखिरी सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन चंद्रग्रहण का साया होने और साथ ही भद्रा होने से रक्षा सूत्र बांधने के लिए मुहुर्तों का टोटा होगा।
सावन के पहले सोमवार को सेक्टर अल्फा-एक शिव मंदिर, अल्फा- एफ ब्लॉक मंदिर, नवादा वैष्णोदेवी मंदिर, गामा-एक गौरीशंकर मंदिर, डेल्टा-एक मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही। पंडित संपूर्णान्द मिश्र, राष्टï्रीय ज्योतिष अनुसंधान संस्थान ग्रेटर नोएडा ने बताया सावन माह की शुरुआत और समाप्ति सोमवार से ही हो रहा, ऐसा संयोग कई सालों में एक बार बनता है।
इस संयोग में भक्तों को भगवान शिवजी की आराधना करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। अमूमन सावन माह में 4 सोमवार पड़ते हैं लेकिन इस बार पांच सोमवार का पड़ना भी शुभ संकेत माना जा रहा है। इस बार सावन माह 29 दिनों का होगा। पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण का साया रहेगा। मकर राशि में खंडग्रास चंद्रग्रहण दिखाई देगा।
चंद्रग्रहण का स्पर्श काल रात 10.53 बजे और मोक्ष रात्रि 12.48 बजे होगा। चंद्रग्रहण का सूतक तीन प्रहर पूर्व दोपहर 1 बजकर 53 मिनट से लगेगा। इस दिन सुबह 10.30 बजे तक भद्रा काल भी है इसलिए भद्रा काल समाप्त होने और सूतक लगने के पूर्व ही बहनें अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध सकेंगी। रक्षा सूत्र बांधने के लिए सुबह 10.39 के बाद और 1.53 तक का ही मुहूर्त शुभ है। वहीं 23 जुलाई को हरियाली अमावस्या किसान कृषि यंत्रों की साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना करेंगे।
इसके साथ ही तीज त्योहारों की शुरुआत हो जाएगी।