इंदौर में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में शिवसेना नेता रमेश साहू की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।;

Update: 2020-09-02 11:39 GMT

इंदौर | मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में शिवसेना नेता रमेश साहू की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तेजाजी थाना क्षेत्र में उमरीखेड़ा में शिवसेना नेता रमेश साहू ढाबा का संचालन करते हैं। रात में साते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या किसने और क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है। रमेश साहू के खिलाफ हत्या के आरोप, जमीनी विवाद सहित कई मामले दर्ज हैं।

इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने बुधवार को बताया, साहू की ढाबा पर ही गोली मारकर हत्या की गई है। सामान बिखरा हुआ है, ढाबा पर चार से पांच कर्मचारी सो रहे थे, मगर किसी ने गोली की आवाज नहीं सुनी। वहां कुत्ता भी है, मगर वह भी नहीं भौंका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Full View

Tags:    

Similar News