शिव सेेना ने सरकार से पत्रकार वारिशे के परिवार को 50 लाख रुपये देने की मांग की
शिव सेना (उद्धव बालसाहेब ठाकरे) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार से दिवंगत पत्रकार शशिकांत वारिशे के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और उनके बेटे को स्थायी नौकरी देने की मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2023-02-18 09:12 GMT
रत्नागिरी/मुंबई। शिव सेना (उद्धव बालसाहेब ठाकरे) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार से दिवंगत पत्रकार शशिकांत वारिशे के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और उनके बेटे को स्थायी नौकरी देने की मांग की।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे और सांसद राजन विचारे ने आज रत्नागिरी में पत्रकार वारिशे के परिजनों से मुलाकात की।
श्री राउत ने शोक संतप्त परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि शिवसेना हमेशा उनके साथ रहेगी। शिवसेना ने पत्रकार वारिशे के परिवार को नकद एक लाख रुपये भी दिए।