गोवा में उप चुनाव हुए तो शिवसेना उम्मीदवार उतारेगी: राउत

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी गोवा में अगले लोकसभा चुनाव और यदि उप चुनाव हुआ तो उसमें अपना उम्मीदवार उतारेगी

Update: 2017-03-21 14:58 GMT

पणजी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी गोवा में अगले लोकसभा चुनाव और यदि उप चुनाव हुआ तो उसमें अपना उम्मीदवार उतारेगी।

राउत ने आज यहां संवाददाताओं से कहा,“हमें विधानसभा चुनाव में प्रतिशत के अनुसार अच्छे मत मिले हैं और पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में भी उम्मीदवारों को उतारेगी। ” उन्होंने कहा कि गोवा में पार्टी को और मजबूत बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा,“हम पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं। जिस तरह महाराष्ट्र में हमने काम किये हैं उसी तरह यहां भी काम करने के लिए कटिबद्ध हैं।
हम राज्य में जिला और तालुका स्तर पर स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की योजना बना रहे हैं। ” शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गोवा का जल्द ही दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करेंगे।
 

Tags:    

Similar News