शिमला: खाई में गिरा टेम्पो, दो लोगों की मौत

 हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में डांसा कैंची के निकट आज सुबह एक टैम्पो के खाई में गिरने से इसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया;

Update: 2018-09-15 14:15 GMT

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में डांसा कैंची के निकट आज सुबह एक टैम्पो के खाई में गिरने से इसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त जाखड़ी के मंगारा निवासी सुख नंद(42) और गुड्डू(32) के रूप में की गई है जबकि घायल चंद करन को खनेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये हैं। 

पुलिस के अनुसार दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है अलबत्ता मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News