इराक से अमेरिकी सेना हटाने का शिया समूहों ने किया आग्रह

इराक के दो प्रमुख शिया समूहों ने अमेरिकी सेना को पूरी तरह से यहां से हटाने का आग्रह किया है;

Update: 2018-02-07 11:06 GMT

बगदाद।  इराक के दो प्रमुख शिया समूहों ने अमेरिकी सेना को पूरी तरह से यहां से हटाने का आग्रह किया है। बदर शिया संगठन ने कल कहा कि अमेरिकी सेना को पूरी तरह से हटाया जाना चाहिए। अमेरिकी सेना के कारण देश में अस्थिरता आ रही है। प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी सरकार में गृह मंत्री इसी संगठन से हैं।

बदर संगठन के प्रवक्ता करीम नूरी ने कहा कि अमेरिका और इराक की सरकार सामंजस्य बिठाकर कर सेना की यहां से पूरी तरह वापसी को सुनिश्चित करना चाहिए। देश में अमेरिकी सेना की मौजूदगी से आतंकवादी गतिविधियों में इजाफा होने की आशंका है।

कट्टर अमेरिका विरोधी संगठन कतेब हिजबुल्लाह लगातार अमेरिकी सेना के खिलाफ हमले की धमकी देता रहता है। इस संगठन के प्रवक्ता जाफर अल हुसैनी ने कहा कि अमेरिकी सेना को यहां से वापस हटाने को लेकर गंभीर हैं। अमेरिकी सेना के खिलाफ हमले किये जायेंगे क्योंकि वह कोई और भाषा नहीं समझता है। इन दोनों संगठनों को ईरान का समर्थन हासिल है।

इराकी सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा था कि देश में अमेरिकी सेना की संख्या धीरे-धीरे कम की जा रही है। उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक इराकी सेना को अमेरिकी सहायता कायम रखने लिए समन्वय जारी रहेगा।
 

Tags:    

Similar News