श्योपुर: गांव में 100 से ज्यादा लोगों को वायरल बुखार

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक गांव में 100 से ज्यादा लोगों के वायरल बुखार से पीड़ित होने के चलते चिकित्सा दल को वहां तैनात किया गया है

Update: 2017-08-24 12:16 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक गांव में 100 से ज्यादा लोगों के वायरल बुखार से पीड़ित होने के चलते चिकित्सा दल को वहां तैनात किया गया है। सूत्रों के मुताबिक विजयपुर तहसील के दोर्द गांव में एक सैंकड़ा से ज्यादा लोगो के वायरल से पीड़ित होने से चिकित्सा दल मौके पर पहुँच गया है।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनसी गुप्ता को ग्रामीणों ने कल इस बारे में जानकारी भेजी थी। गाँव में भारी संख्या में बच्चे व अन्य लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही चिकित्सक दल ने जाकर सभी की खून की जाँच की तो ज्यादातर लोग वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए।
 

Tags:    

Similar News