शे गिवेन ने की आईएसएल में खेलने की इच्छा ज़ाहिर

 आयरलैंड के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले गोलकीपर रोबी कीन के बाद अब पूर्व गोलकीपर शे गिवेन ने भी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने की इच्छा जाहिर की है

Update: 2017-08-11 17:19 GMT

नई दिल्ली। आयरलैंड के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले गोलकीपर रोबी कीन के बाद अब पूर्व गोलकीपर शे गिवेन ने भी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने की इच्छा जाहिर की है। कीन ने हाल ही में मौजूदा चैम्पियन एटलेटिको दे कोलकाता के साथ करार किया है।

न्यूकैसल युनाइटेड के लिए 354 मैच खेल चुके 41 साल के गिवेन ने आयरिश मिरर से गुरुवार को कहा, "निश्चित तौर पर मैंने अपने दरवाजे बंद नहीं किए हैं। मैंने बाद में इस पर बात करने को कहा है क्योंकि आईएसएल सीजन अक्टूबर में शुरू होगा। कीन ने हाल ही में करार किया है और अब मेरे साथ कोई ऐसा हो सकता है, जिसे मैं जानता हूं।"

गिवेन अभी किसी क्लब के साथ नहीं जुड़े हैं। वह अभी पांचवीं श्रेणी के इंग्लिश क्लब मैकेल्सफील्ड टाउन एफसी के साथ अभ्यासरत हैं।
 

Tags:    

Similar News