शशिकला ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
चेन्नई ! तमिलनाडु में जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी. के. शशिकला ने गुरुवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-09 21:01 GMT
चेन्नई ! तमिलनाडु में जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी. के. शशिकला ने गुरुवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया। शशिकला ने राज्यपाल सी. विद्यासागर से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि शशिकला ने राव से मुलाकात की और पार्टी विधायकों से मिला समर्थन-पत्र प्रस्तुत किया।