शारदीय नवरात्र शुरू,पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की
नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र पर्व पर आज राजस्थान में श्रद्धालुओं ने घर में कलश की स्थापना;
जयपुर । नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र पर्व पर आज राजस्थान में श्रद्धालुओं ने घर में कलश की स्थापना कर शुभ मुहूर्त में पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की तथा इस दौरान मंदिरों में दर्शन एवं पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 6. 27 बजे से 7. 01 बजे तक माना गया और श्रद्धालुओं ने इस मुहूर्त में घट स्थापना एवं पूजा की वहीं इसके बाद लाभ एवं अमृत के चौघड़िये में भी घट स्थापना एवं पूजा अर्चना की।
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने घर घर घट स्थापना के अलावा मंदिरों में जाकर दर्शन एवं पूजा अर्चना की। इस अवसर पर माहौल भक्तिमय बन गया। नवरात्र के नौ दिनों में जगह जगह भक्ति संगीत के कार्यक्रमों के अलावा कई स्थानों पर मेले भी लगेंगे। इस दौरान श्रद्धालु उपवास भी रखेंगे।