प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर शारदा विवि के छात्रों ने किया प्रदर्शन

शारदा विश्व विद्यालय छात्रों की कक्षा में उपस्थिति कम होने पर बीस से तीस हजार रुपए का बांड भराकर परीक्षा में बैठने दिया जा रहा है;

Update: 2017-04-30 17:23 GMT

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्व विद्यालय छात्रों की कक्षा में उपस्थिति कम होने पर बीस से तीस हजार रुपए का बांड भराकर परीक्षा में बैठने दिया जा रहा है, अतिरिक्त पैसे मांगे जाने पर शारदा विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी विरोध करते हुए कुलपति के कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने पटाखा फोड़कर गुस्से का इजहार किया।

शारदा विश्वविद्यालय में 2 मई से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने वाली है, विश्वविद्यालय ने हजारों विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र रोक दिया गया है, विद्यार्थियों ने जब प्रवेश पत्र रोके जाने विभाग से जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि उनकी उपस्थिति कम है। विश्वविद्यालय पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 65 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है, जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 65 प्रतिशत से कम है विश्वविद्यालय उनसे 20 हजार और 30 हजार रुपए का बांड भरवा रही है उसके बाद प्रवेश पत्र दिया जा रहा है।

साथ ही विश्वविद्यालय ने छात्रों के अभिभावकों को 6 मई तक उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है उनको गर्मी की छुट्टियों में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा, ऐसे में विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों में भी हॉस्टल की फीस का भुगतान करना होगा।

यूजीसी के मानक के अनुसार कोई भी विश्वविद्याल उपस्थिति के नाम पर विद्यार्थियों से पैसा नहीं वसूल सकता, फिर भी विश्वविद्यालय ने ऐसा किया है, जो नियम विरुद्ध है। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना कि उपस्थिति ऐप्प में उनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत दिख रहा है जबकि रजिस्टर में 45 प्रतिशत है, कुछ छात्रों का रजिस्टर में उपस्थित है, लेकिन ऐप्प में उपस्थिति नहीं है फिर भी उनको परीक्षा में बैठने से रोका जा रहा है। 

प्रदर्शन कर रहे छात्र को बाउंसरों ने पीटा

छात्रों के प्रदर्शन के दौरान छात्रों के साथ एनएसयूआई का भी छात्र घुस गया है, विश्वविद्यालय के कुलपति से छात्रों से उपस्थिति के नाम पर बांड भराने व फीस वसूली के बार में पूछने पर बाउंसरों ने एनएसयूआई के छात्र व विवि के एक छात्र की पिटाई कर दी। 

Tags:    

Similar News