शारदा विवि ने मनाया अपना 24वां स्थापना दिवस
वाईस चांसलर डॉ. जी.आर.सी. रेड्डी ने सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि भारत में विश्वविद्यालयों में शिक्षा का इतिहास बहुत पुराना है
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-12-17 14:07 GMT
ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय समूह अपना 24वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया, रविवार को छुट्टी होने के बावजूद विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी सैकड़ों के संख्या में शारदा परिवार का स्थापना दिवस मनाने के लिए उपस्थित थे।
वाईस चांसलर डॉ. जी.आर.सी. रेड्डी ने सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि भारत में विश्वविद्यालयों में शिक्षा का इतिहास बहुत पुराना है, नालंदा से लेकर विक्रमशिला तक ने अपने गुणवत्ता से भारत का नाम पूरा विश्व में ऊंचा किया है। आज के समय में वहीं जरुरत है कि देश के विश्वविद्यालय शोध पर धयान दें नहीं तो हम विश्व के अन्य देशों से बहुत पिछड़ जाएंगे।