शारदा चिटफंड घोटाला: ममता बनर्जी के करीबी राजीव कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस
सीबीआई ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी और आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार के खिलाफ आज लुकआउट नोटिस जारी किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-05-26 16:23 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी और आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार के खिलाफ आज लुकआउट नोटिस जारी किया है।
राजीव कुमार पर आरोप पर है कि उन्होंने चिटफंड घोटाले की जांच के दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ किया है।
बतादें कि लुकआउट नोटिस जारी होने की वजह से राजीव कुमार अब देश छोड़ कर बाहर नहीं जा सकते हैं।
नोटिस के मुताबिक, राजीव एक साल तक देश से बाहर नहीं जा सकते हैं और यदि वह ऐसा करने का प्रयास करते हैं तो इमीग्रेशन अधिकारी उन्हें गिरफ्तार कर सीबीआई को सौंप देंगे।
साथ हीं उन्हें मिली गिरफ्तारी से रोक की अवधी भी शुक्रवार को खत्म हो जाएगी।