शरद पवार ने लगाया भाजपा पर आरोप

महाराष्ट्र में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा केन्द्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, ये आरोप लगाया है एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने। उन्होंने कहा कि देश को चलाने वाली सरकार महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है...ये लोग वहां किसी भी कीमत पर सरकार बनाना चाहते हैं..;

Update: 2022-04-16 12:45 GMT

महाराष्ट्र में इस वक्त महाविकास आघाड़ी की लोकतांत्रिक सरकार चल रही है...लेकिन सत्ता से बेदखल हुई भाजपा महाराष्ट्र में आए दिन नए-नए विवाद खड़े कर रही है...और ये सब हो रहा है उद्धव सरकार को कमजोर करने के लिए...ये कहना एनसीपी मुखिया शरद पवार का...एनसीपी नेता शरद पवार ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश को चलाने वाली सरकार महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।.ये लोग वहां किसी भी कीमत पर सरकार बनाना चाहते हैं। इस दौरान पवार ने भाजपा का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों ही इशारों में भाजपा पर जमकर  हमला बोला। शरद पवार ने इस दौरान एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर भी हमला बोला और कहा कि कुछ पार्टियां राज्य में तनाव का माहौल खड़ा करना चाहती हैं। ऐसी पार्टियों के बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है, जिसे जनता ही नकार चुकी हो। दरअसल पवार एमएनएस के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें राज ठाकरे ने कहा था कि 3 मई तक राज्य की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हट जाना चाहिए...वर्ना उनके कार्यकर्ता मस्जिद के सामने लाउड स्पीकर लगाकर नमाज के वक्त हनुमान चालीसा और भजन करेंगे। पवार ने ये भी कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर एक बार फिर 2024 में चुनाव लड़ने जा रहे हैं...वहीं ईडी के छापे को लेकर पवार ने कहा कि दो राज्यों में चुने हुए प्रतिनिधि भाजपा को उन राज्यों में सरकार नहीं बनाने दे रहे इसलिए ये छापे पड़ रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी...इन छापों को लेकर शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कहा था कि वरिष्ठ सांसदों के साथ नाइंसाफी हो रही है...शरद पवार ने पीएम ऑफिस में जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी...इस मुलाकात को लेकर भी कई अटकलें लगायी गई थी...लेकिन बाद में शरद पवार ने मुलाकात को लेकर सफाई दी थी...अब शरद पवार के इन गंभीर आरोपों पर बीजेपी क्या कहती है इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं ...

Tags:    

Similar News