जदयू पर फिर से दावा पेश करने को तैयार शरद गुट

जनता दल यूनाईटेड (जदयू) शरद गुट आठ अक्टूबर को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद चुनाव आयोग में नये सिरे से दस्तावेज के साथ आवेदन देकर असली जदयू होने का दावा पेश करेगा;

Update: 2017-10-04 19:34 GMT

पटना। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) शरद गुट आठ अक्टूबर को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद चुनाव आयोग में नये सिरे से दस्तावेज के साथ आवेदन देकर असली जदयू होने का दावा पेश करेगा ।

शरद गुट के राष्ट्रीय महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी की आठ अक्टूबर को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलायी गयी है जिसमें 19 प्रदेशों के अध्यक्ष शामिल होंगे।

इसके बाद ही पार्टी की ओर से नये सिरे से दस्तावेज के साथ असली जदयू होने का दावा आयोग के समक्ष पेश किया जायेगा।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थक नेता शरद गुट को चुनाव आयोग के फटकार लगाने का भ्रम फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि असली जदयू होने के संबंध में जो पहला आवेदन आयोग को दिया गया था उसमें पार्टी के संबंधित पदाधिकारियों का हस्ताक्षर नहीं था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वकील के माध्यम से पहली याचिका आयोग को दी गयी थी।

Full View

Tags:    

Similar News