'कोरोनावायरस के योद्धाओं' पर शान का नया गाना

दुनिया भर में जारी कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप पर बॉलीवुड के मशहूर पाश्र्वगायक शान ने एक गाना बनाया;

Update: 2020-04-05 19:04 GMT

मुंबई  । दुनिया भर में जारी कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप पर बॉलीवुड के मशहूर पाश्र्वगायक शान ने एक गाना बनाया है। यह गाना दरअसल उन लोगों के प्रति एक श्रद्धांजलि है, जो कोविड-19 से देश को बचाने के लिए अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इस गाने का शीर्षक 'मैं असली हिंदुस्तान हूं' है, इसे जल्द ही जारी किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के बीच इस खबर को साझा करते हुए शान ने लिखा, "'मैंअसलीहिंदुस्तानहूं', कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे योद्धाओं के प्रति यह एक श्रद्धांजलि है। इसे आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है और दुष्यंत ने इसे संगीत दिया है। जल्द ही इस गाने को जारी किया जाएगा।"

लॉकडाउन के इन दिनों में गायक व गायिकाएं अपने समय का भरपूर सदुपयोग कर रहे हैं। सोनू निगम से लेकर अखिल सचदेव और जसलीन रॉयल तक सभी ने अपने प्रशंसकों के लिए हाल ही में लाइव ऑनलाइन म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजित कर उनका मनोरंजन किया।

Full View

Tags:    

Similar News