शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने रिक्शे की सवारी का आनंद लिया
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने आगामी फिल्म 'जीरो' के सेट पर सह-कलाकार अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ रिक्शे की सवारी का आनंद लिया;
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने आगामी फिल्म 'जीरो' के सेट पर सह-कलाकार अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ रिक्शे की सवारी का आनंद लिया।
शाहरुख खान ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें वह रिक्शा चलाते हुए दिख रहे हैं और अनुष्का शर्मा और कैट्रीना कैफ पीछे बैठी हैं। इस दौरान वे खुश नजर आ रहे थे।
Best memories begin with insane ideas...Girls taking me along for a ride called #Zero @aanandlrai #Katrina @AnushkaSharma pic.twitter.com/iSgiEF1qY8
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर लिखा, "बेबकूफी वाले विचारों से ही सबसे अच्छी यादें आती हैं। लड़कियां मुझे 'जीरो' नामक एक यात्रा पर ले जा रही हैं।"
तीनों फिल्म कलाकार इस समय फिल्मकार आनंद एल राय की आगामी फिल्म 'जीरो' की शूटिंग कर रहे हैं।
फिल्म के ट्रीजर में दिखाया गया है कि शाहरुख ने एक बौने का किरदार निभाया है, जो बॉलीवुड का प्रशंसक है।
'रेड चिली इंटरटेनमेंट' और 'कलर यलो प्रोडक्शन' द्वारा संयुक्त रूप से बनाई जा रही इस फिल्म की निर्देशक गौरी खान हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।