शाहरुख ने 'राधा' के रीमिक्स के लिए डीजे शिल्पी को दी बधाई
। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के गाने 'राधा' का रीमिक्स तैयार करने के लिए अभिनेत्री व डीजे शिल्पी शर्मा को बधाई दी है;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के गाने 'राधा' का रीमिक्स तैयार करने के लिए अभिनेत्री व डीजे शिल्पी शर्मा को बधाई दी है।
अभिनेता ने एकल गीत 'सलाम-ए-इश्क' के लांच के मौके पर भी उनकी तारीफ की।
शाहरुख ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए शर्मा को बधाई दी।
सोनी म्यूजिक के आधिकारिक पेज पर एक ट्वीट में कहा गया, "निश्चित तौर पर आपने 'राधा' को पसंद किया होगा..अब डीजे शिल्पी शर्मा के आधिकारिक 'राधा' रीमिक्स का लुत्फ उठाएं..शाहरुख खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट।"
शर्मा ने 1978 के गाने 'सलाम-ए-इश्क' का रीमिक्स भी तैयार किया है।
शर्मा ने अपने बयान में कहा, "शाहरुख से मिले समर्थन के लिए मैं आभारी हूं और यह देखकर खुश हूं कि कैसे बॉलीवुड और टेलीविजन के बड़े सितारे 'राधा' और 'सलाम-ए-इश्क' के रीमिक्स संस्करण का समर्थन करते हैं।"
डीजे ने बताया कि वह चौथी बार शाहरुख के साथ काम कर रही हैं, लेकिन 'राधा' गीत उनके लिए खास है।
उन्होंने कहा कि प्रीतम के साथ काम करना उनके लिए अपनी रचनात्मक क्षमताओं को जानने और अपनी सीमाओं से परे जाने के लिए प्रोत्साहित करता है।