शाहजहांपुुर: परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी

 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कल देर शाम हाईस्कूल की परीक्षा में फेल होने से परेशान छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है;

Update: 2017-06-10 11:22 GMT

शाहजहांपुर।  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कल देर शाम हाईस्कूल की परीक्षा में फेल होने से परेशान छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी अजयपाल का बेटा सौरभ (15) ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी।

परीक्षा में फेल होने से काफी आहत था । परिवार वालों ने उसका हौंसला बढ़ाया लेकिन वह गुमशुम रहा और मोटरसाइकिल पर सवार हो घर से कहीं चला गया। शाम तक जब वह नहीं लौटा तो घरवाले उसकी तलाश के लिए निकले तो गर्रा नदी के डैम की ओर निर्माणाधीन मकान में सौरभ का शव फंदे से लटका मिला। 

सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अवनीश्वरचंद्र श्रीवास्तव और चौक कोतवाली प्रभारी हरीश राजपूत मौके पर पहुंचे। शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया । 

Tags:    

Similar News